Amul Milk Price Hike Plan: नेशनल मिल्क डे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अमूल ब्रांड के तहत दूध बेचने वाली संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी आरएस सोढ़ी का कहना है कि अभी दूध की कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। हालांकि इससे पहले अक्टूबर के मध्य में गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों में दूध की कीमतें बढ़ा दी थीं। वहीं, इस सप्ताह मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है।
पीटीआई को दिए जवाब में GCMMF के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि अक्टूबर के बाद लागत कीमतों में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में अभी दूध की कीमतों में इजाफा करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि अमूल कंपनी दिल्ली-एनसीआर, वेस्ट बंगाल और मुंबई में करीब 150 लाख लीटर हर दिन दूध बेचती है, जिसमें से केवल दिल्ली एनसीआर में 40 लाख दूध बेचती है।
Amul Milk Price Hike Plan: अमूल ने गुजरात को छोड़कर, देश के सभी राज्यों में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अक्टूबर के मध्य में अमूल गोल्ड, और भैंस के दूध दोनों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई। अमूल ने फुल क्रीम दूध की कीमत को 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये किया था, जबकि भैंस के दूध की कीमत 63 रुपये से 65 रुपये कर दी है. अमूल ने इस साल दूध की कीमत में 3 बार इजाफा किया है।
Amul Milk Price Hike Plan: मदर डेयरी ने इस हफ्ते के शुरुआत में ही दूध की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये लीटर और भैंस के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपये लीटर और टोकन दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि इस साल अभी तक मदर डेयरी ने 4 बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर हर दिन दूध की सप्लाई करती है।