बेंगलुरु, 25 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के भारी और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने रविवार को कहा कि बेल्लारी जिले में जिंदल स्टील को 3,666 एकड़ जमीन बेचने के राज्य सरकार के फैसले में कोई अनियमितता नहीं है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रिमंडल ने 12 मार्च, 2024 को उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के छह मई, 2021 को जारी आदेश को लागू करने का फैसला किया है।
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को जेएसडब्ल्यू स्टील के पक्ष में संदूर तालुक के कुरेकुप्पा और तोरणगल्लू गांवों में 2,000.58 एकड़ भूमि और तोरणगल्लू, मुसिनयाकनहल्ली और येरबनहल्ली में 1,666.73 एकड़ भूमि की बिक्री को अपनी मंजूरी दी।
जेएसडब्ल्यू स्टील को 2,000.58 एकड़ जमीन 1.22 लाख रुपये प्रति एकड़ और 1,666.73 एकड़ जमीन 1.50 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मिलेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय