मुंबई, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव की स्थिति पैदा होने के बावजूद कनाडा में अपनी गतिविधियों के संचालन में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बैंक के एक शीर्ष बैंक अधिकारी ने यह बात कही है।
एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि वर्ष 1982 से ही कनाडा में बैंकिंग सेवाएं देने वाले एसबीआई को उत्तरी अमेरिकी देश में सभी हितधारक ‘स्थानीय बैंक’ के रूप में देखते हैं।
शेट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमने नियामकों या ग्राहकों के बीच दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं देखा है, यह सामान्य रूप से कारोबार है।’
एसबीआई कनाडा में टोरंटो, ब्रैम्पटन और वैंकूवर जैसे शहरों में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के माध्यम से आठ शाखाओं का संचालन करता है।
एसबीआई चेयरमैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें वहां स्थानीय बैंकों में से एक माना जाता है – व्यवसाय में हमारी भागीदारी, बैंकिंग व्यवसाय वहां के स्थानीय वातावरण से मेल खाता है।’
भारत और कनाडा के संबंध पिछले एक साल से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले साल कनाडा ने भारत पर अपने कुछ नागरिकों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। तनाव इस कदर बढ़ा कि पिछले महीने राजनयिकों के निष्कासन के साथ संबंध नए निचले स्तर पर पहुंच गए।
इस बीच, शेट्टी ने कहा कि एसबीआई अपनी मूल ब्याज आय का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय