नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन नवंबर में रिकॉर्ड 18 प्रतिशत बढ़कर 45.1 लाख टन रहा।
एनएमडीसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 38.3 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।
कंपनी ने समीक्षाधीन महीने में अपनी बिक्री में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो नवंबर 2023 के 37.9 लाख टन से बढ़कर 40 लाख टन हो गई है।
एनएमडीसी के निदेशक (वित्त) अमिताव मुखर्जी ने कहा, ‘‘नवंबर के लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और बिक्री के आंकड़े हासिल करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम सतत विकास और अपने अंशधारकों को मूल्य प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली एनएमडीसी, देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण