नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में ‘सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्रदर्शन’ दर्ज किया। इस दौरान कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़कर 4.5 करोड़ टन से अधिक रहा और बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर चार करोड़ 44.8 लाख टन के आंकड़े को छू गई। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
एनएमडीसी की 66वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि देश ने लौह अयस्क उत्पादन में साल-दर-साल सात प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी है, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादन 25.7 करोड़ टन से बढ़कर 2023-24 में 27.5 करोड़ टन हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनएमडीसी ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। वित्त वर्ष 2023-24 में एनएमडीसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ वार्षिक भौतिक प्रदर्शन दर्ज किया, क्योंकि इसने चार करोड़ 50.2 लाख टन का उत्पादन किया और चार करोड़ 44.8 लाख टन लौह अयस्क बेचा।’’
मुखर्जी ने कहा कि कंपनी ने 2022-23 की तुलना में उत्पादन में 10 प्रतिशत और बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
यह प्रदर्शन 2023-24 में 21,294 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करते हुए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन में परिवर्तित हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी का राजस्व 21 प्रतिशत अधिक रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय