एनएमडीसी ने लौह अयस्क की दरें 400 रुपये प्रति टन बढ़ाईं

एनएमडीसी ने लौह अयस्क की दरें 400 रुपये प्रति टन बढ़ाईं

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से लंप अयस्क और फाइन्स की दरों में 400 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने 65.5 प्रतिशत लौह तत्व वाले लंप अयस्क की कीमत आठ अगस्त को तय 5,350 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 5,750 रुपये प्रति टन कर दी हैं।

64 प्रतिशत और उससे कम लौह तत्व वाले फाइन्स या निम्न श्रेणी के अयस्क की दर इस साल अगस्त में तय 4,610 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 5,010 रुपये प्रति टन कर दी गई है।

कंपनी ने कहा कि ये कीमतें एक अक्टूबर से प्रभावी हैं और इसमें रॉयल्टी और जिला खनिज कोष (डीएमएफ) और राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी) के लिए योगदान शामिल हैं। इसमें उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

लौह अयस्क, इस्पात निर्माण में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख कच्चे माल में से एक है, और इसकी कीमतों में किसी भी तरह की हलचल का सीधा असर इस्पात की कीमतों पर पड़ता है।

बिगमिंट के अनुसार, कीमतों में यह बढ़ोतरी वैश्विक लौह अयस्क की कीमतों में वृद्धि के अनुरूप है, क्योंकि चीन ने हाल ही में अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की है।

इस बाजार अनुसंधान कंपनी ने कहा, ‘‘चीन में सरकार द्वारा वित्तीय पैकेज की घोषणा के बाद पिछले एक सप्ताह में वैश्विक बाजार में लौह अयस्क की कीमतों में लगभग 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है, जो देश में इस्पात बनाने वाले कच्चे माल की 20 प्रतिशत तक की मांग को पूरा करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय