एनएमडीसी ने अगस्त से लौह अयस्क की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की

एनएमडीसी ने अगस्त से लौह अयस्क की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:13 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:13 PM IST

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) एनएमडीसी ने 23 अक्टूबर से अपने लौह अयस्क की कीमतों में एक और बढ़ोतरी की घोषणा की है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

इस वर्ष अगस्त से अब तक ‘लम्प’ अयस्क की कीमत में 18.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केवल अक्टूबर में ही 10.43 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसकी कीमत अब 6,350 रुपये प्रति टन हो गयी है।

अगस्त से हालांकि अब तक ‘फाइंस’ की कीमत में 17.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसकी कीमत अब 5,410 रुपये प्रति टन हो गई है।

इससे पहले एक अक्टूबर को मूल्य संशोधन से ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 5,750 रुपये प्रति टन और ‘फाइंस’ की कीमत 5,010 रुपये प्रति टन हो गई थी।

इस वर्ष सात अगस्त को ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 5,350 रुपये प्रति टन और ‘फाइंस’ की कीमत 4,610 रुपये प्रति टन थी।

मूल्य वृद्धि में रॉयल्टी, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) शुल्क तथा राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (एनएमईटी) शुल्क शामिल है। हालांकि उपकर, वन ‘परमिट’ शुल्क, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य कर शामिल नहीं हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका