एनएमडीसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक मुखर्जी का कार्यकाल बढ़ा

एनएमडीसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक मुखर्जी का कार्यकाल बढ़ा

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने सोमवार को कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी का कार्यकाल बढ़ाये जाने की घोषणा की।

कंपनी के निदेशक (वित्त) मुखर्जी को पहले चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

एनएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ कंपनी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार, एनएमडीसी लि. के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी को सौंपा गया है। इसे 20 नवंबर, 2024 से एक वर्ष के लिए या नियमित रूप से नियुक्ति होने तथा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया गया है।’’

मुखर्जी 1995-बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा अधिकारी (आईआरएएस) हैं।

भाषा रमण अजय

अजय