एनएलसी इंडिया के पहले ‘सुपरक्रिटिकल’ बिजली संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन शुरू

एनएलसी इंडिया के पहले ‘सुपरक्रिटिकल’ बिजली संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन शुरू

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 11:20 AM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 11:20 AM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) ने उत्तर प्रदेश में उसके पहले ‘सुपरक्रिटिकल’ थर्मल पावर प्लांट (जीटीपीपी) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में 1,980 मेगावाट घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट (जीटीपीपी) का विकास नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) द्वारा किया गया है। यह एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है।

एनएलसीआईएल ने बीएसई को दी सूचना में बताया, ‘‘ पहली इकाई ने सात दिसंबर 2024 को अपना परीक्षण संचालन सफलतापूर्वक पूरा किया और 12 दिसंबर 2024 को वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया।’’

बिजली संयंत्र की पहली 660 मेगावाट इकाई के वाणिज्यिक संचालन के साथ एनएलसी इंडिया लिमिटेड और इसकी समूह कंपनियों की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 6,071 मेगावाट से बढ़कर 6,731 मेगावाट हो गई है।

एनएलसीआईएल के चेयमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने कहा, ‘‘ घाटमपुर में एनएलसीआईएल के पहले ‘सुपरक्रिटिकल’ विद्युत संयंत्र का सफलतापूर्वक चालू होना ऊर्जा स्थिरता की दिशा में हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है…हम बाकी इकाइयों को भी शुरू करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका