एनएलसी इंडिया ने बिजली क्षेत्र में संयुक्त उद्यम बनाने को किये दो समझौते

एनएलसी इंडिया ने बिजली क्षेत्र में संयुक्त उद्यम बनाने को किये दो समझौते

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लि. ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। ये समझौते बिजली क्षमता बढ़ाने के लिए दो संयुक्त उद्यम के गठन के लिए है।

पहला संयुक्त उद्यम राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए है। इसके लिए एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लि. (एनआईआरएल) और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (आरआरवीयूएनएल) ने हस्ताक्षर किये। दूसरा संयुक्त उद्यम लिग्नाइट-आधारित तापीय बिजलीघर के विकास के लिए है। इसके लिए एनएलसी इंडिया लि. और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के बीच समझौते हुए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएलसी इंडिया लि. ने दो संयुक्त उद्यम के गठन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. के साथ समझौते किये हैं।

ये संयुक्त उद्यम पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा और बिजली उत्पादन को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लि., एनएलसी इंडिया लि. की पूर्ण अनुषंगी कंपनी है।

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनएलसी इंडिया लि., लिग्नाइट, कोयला खनन और बिजली उत्पादन के कारोबार में है।

भाषा रमण अजय

अजय