डिज्नी के साथ विलय से पहले नीता, आकाश अंबानी वायकॉम18 के निदेशक मंडल में शामिल

डिज्नी के साथ विलय से पहले नीता, आकाश अंबानी वायकॉम18 के निदेशक मंडल में शामिल

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी वायकॉम18 के निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वैश्विक मीडिया दिग्गज वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ वायकॉम18 के विलय से पहले यह बदलाव किया गया है।

वायकॉम18 एक होल्डिंग कंपनी है, जो अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बोधि ट्री सिस्टम्स के मीडिया और मनोरंजन कारोबार का स्वामित्व रखती है।

वॉल्ट डिज्नी और वायकॉम18 के स्वामित्व वाले स्टार इंडिया के विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है।

बोधि ट्री में एक प्रमुख निवेशक कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) में प्रौद्योगिकी, मीडिया और दूरसंचार के प्रमुख मोहम्मद अहमद अल-हरदान और उसके सह-प्रायोजक जेम्स मर्डोक भी पुनर्गठन के बाद बोर्ड में शामिल हो रहे हैं।

इसके अलावा, आरआईएल में मीडिया और कंटेंट कारोबार की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे और एनाग्राम पार्टनर्स में भागीदार शुवा मंडल को भी वायाकॉम18 के बोर्ड में नियुक्त किया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय