टोक्यो, 23 दिसंबर (एपी) जापानी वाहन निर्माता निसान और होंडा ने सोमवार को विलय की घोषणा की, जिसके पूरा होने पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माण कंपनी बनेगी।
गौरतलब है कि वाहन उद्योग इस समय बड़े बदलावों से गुजर रहा है। एक तरफ यह जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता से दूर जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ चीनी प्रतिद्वंद्वियों से तेज प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
दोनों कंपनियों और निसान के गठबंधन के सदस्य मित्सुबिशी मोटर्स के शीर्ष अधिकारियों ने यह घोषणा की।
तीनों वाहन विनिर्माताओं के बाजार पूंजीकरण के आधार पर विलय से 50 अरब डॉलर से अधिक कीमत की एक बड़ी कंपनी बन सकती है।
इस विलय के बाद भी टोयोटा, जिसने 2023 में 1.15 करोड़ वाहन बनाए, जापान की अग्रणी वाहन विनिर्माता बनी रहेगी।
एपी पाण्डेय
पाण्डेय