अगले वित्त वर्ष में नया सात सीट वाला बहुउद्देश्यीय वाहन पेश करेगी निसान इंडिया
अगले वित्त वर्ष में नया सात सीट वाला बहुउद्देश्यीय वाहन पेश करेगी निसान इंडिया
नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) जापान की वाहन विनिर्माता निसान ने बुधवार को कहा कि वह अगले वित्त वर्ष 2025-26 में भारत में एक नया सात सीट वाला बहुउद्देश्यीय वाहन पेश करेगी।
निसान मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नया 7-सीट वाला बी-एमपीवी (बहुउद्देश्यीय वाहन) पहले से घोषित दो कॉम्पैक्ट-एसयूवी (पांच तथा सात-सीट), एक किफायती ईलेक्ट्रिक वाहन, साथ ही मौजूदा नई मैग्नाइट और एक्स-ट्रेल के अलावा एक नया वाहन होगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘ यह कंपनी की भारतीय कारोबार के लिए योजनाओं के अनुरूप है, जिसके तहत वह अपने ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने नए उत्पादों को नया आकार देगी तथा बी-एमपीवी तथा सी-एसयूवी जैसे सभी उच्च वृद्धि वाले खंड में उत्पाद पेश करेगी।’’
निसान इंडिया ने पिछले साल जुलाई में घोषणा की थी कि वह अगले 30 माह में पांच मॉडल पेश करने की योजना बना रही है क्योंकि उसकी योजना तेजी से बढ़ते भारतीय कार बाजार में अपने परिचालन को बदलने की है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



