वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) निप्पॉन स्टील और यूएस स्टील ने एक संघीय मुकदमा दायर किया है। इसमें पिट्सबर्ग स्थित यूएस स्टील का अधिग्रहण करने के लिए निप्पॉन के प्रस्तावित लगभग 15 अरब डॉलर के सौदे को रोकने के जो बाइडन प्रशासन के फैसले को चुनौती दी गई है।
कोलंबिया जिले के ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स’ में सोमवार को दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया कि यह एक राजनीतिक निर्णय था और इसमें उचित प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस स्टील को खरीदने के लिए जापान की निप्पॉन स्टील के लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रस्तावित सौदे को बीते सप्ताह खारिज कर दिया था।
बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अमेरिका के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए अमेरिकी इस्पात विनिर्माण क्षमता के बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमुख अमेरिकी कंपनियों की जरूरत है।’’
पिछले महीने अमेरिका में विदेशी निवेश समिति (सीएफआईयूएस) इस सौदे के संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों पर आम सहमति तक पहुंचने में विफल रही थी। समिति ने इस संबंध में एक रिपोर्ट बाइडन को भेजी थी, जिसके बाद यह निर्णय आया था।
एपी पाण्डेय अजय
अजय