नौ एनबीएफसी ने आरबीआई को पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटाया

नौ एनबीएफसी ने आरबीआई को पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटाया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 06:55 PM IST

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज समेत नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने केंद्रीय बैंक को अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) लौटा दिया है।

इनमें से पांच एनबीएफसी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान काराबार से बाहर होने की वजह से अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटा दिया है। इनके नाम विगफिन होल्डिंग्स, स्ट्रिप कमोडियल, एलियम फाइनेंस, इटरनाइट फिनवेस्ट और फिनो फाइनेंस हैं।

इनके अलावा एलेग्रो होल्डिंग्स, टेम्पल ट्रीज इम्पेक्स एंड इन्वेस्टमेंट और हेम फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपंजीकृत प्रमुख निवेश कंपनी (सीआईसी) के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के बाद अपने प्रमाणपत्रों को लौटाया है। सीआईसी को पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है।

वहीं आरबीआई ने कहा कि उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने विलय हो जाने के बाद वैध इकाई नहीं रह जाने की वजह से अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटा दिया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय