नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) नाइका फैशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निहिर पारिख ने इस्तीफा दे दिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नाइका फैशन, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की फैशन इकाई है।
एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘निहिर पारिख ने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण पांच दिसंबर, 2024 से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें पांच दिसंबर, 2024 से सेवाओं से कार्यमुक्त कर दिया गया है।’’
कंपनी के राजस्व में फैशन इकाई का योगदान 10 प्रतिशत से भी कम है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण