एनएचपीसी के दल ने त्रिपुरा में डंबूर जलविद्युत संयंत्र का किया अध्ययन

एनएचपीसी के दल ने त्रिपुरा में डंबूर जलविद्युत संयंत्र का किया अध्ययन

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 11:02 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 11:02 AM IST

अगरतला, 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) लिमिटेड के छह सदस्यीय दल ने त्रिपुरा के गोमती जिले में डंबूर जलविद्युत परियोजना के पुनरुद्धार के लिए एक अध्ययन किया है।

पूर्वोत्तर राज्य की 1984 में शुरू की गई एकमात्र जलविद्युत परियोजना इस वर्ष सितंबर में आई बाढ़ में गंभीर क्षतिग्रस्त हो गई थी।

त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम (टीएसईसीएल) के प्रबंध निदेशक विश्वजीत बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पुनरुद्धार योजना के तहत एनएचपीसीएल के छह सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने हाल ही में डंबूर जलविद्युत परियोजना का दौरा किया। तीन दिवसीय दौरे पर दल ने राज्य की एकमात्र जलविद्युत परियोजना को फिर से चालू करने के सकारात्मक तथा नकारात्मक सभी पहलुओं पर विचार किया।’’

उन्होंने कहा कि टीएसईसीएल ने अब बंद हो चुके जलविद्युत संयंत्र के पुनरुद्धार के लिए एनएचपीसीएल को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

बोस ने कहा, ‘‘ हम जलविद्युत परियोजना के पुनरुद्धार योजना पर एनएचपीसी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का इंतजार कर रहे हैं। डीपीआर प्राप्त होने के बाद सरकार बढ़ी हुई बिजली उत्पादन क्षमता के साथ बिजली संयंत्र को फिर से चालू करने के बारे में अंतिम निर्णय लेगी।’’

उन्होंने कहा कि डंबूर जलविद्युत संयंत्र महत्वपूर्ण है। यदि इस संयंत्र को दैनिक आधार पर 15 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए विकसित किया जाता है तो यह राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा दायित्व (आरपीओ) को सुनिश्चित करेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका