एनएचपीसी ने आंध्र प्रदेश में संयुक्त उद्यम परियोजनाएं स्थापित करने के लिए किया समझौता

एनएचपीसी ने आंध्र प्रदेश में संयुक्त उद्यम परियोजनाएं स्थापित करने के लिए किया समझौता

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (एपी जेनको) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि पहले चरण में, दो पंप भंडारण परियोजनाएं (पीएसपी)… यागंती (1000 मेगावाट) और राजुपालेम (800 मेगावाट)… परियोजनाओं को संयुक्त रूप से क्रियान्वित करने का निर्णय किया गया है। इसके बाद अगले चरण में अन्य परियोजनाओं को चिह्नित किया जाएगा।

एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आरके चौधरी और एपी जेनको के प्रबंध निदेशक केवीएन चक्रधर बाबू ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।

बयान के अनुसार, यह आंध्र प्रदेश में ऊर्जा भंडारण समाधान विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है।

भाषा रमण अनुराग

अनुराग