नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने सरकार को वर्ष 2022-23 के लिए 997.75 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएचपीसी ने दो मार्च 2023 को वित्तवर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार को 997.75 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।’’
एनएचपीसी ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में चालू वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को पहले ही 356.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
इस प्रकार, एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को कुल 1,354.09 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है।
एनएचपीसी के पास आज आठ लाख से अधिक शेयरधारक हैं और वित्तवर्ष 2022-23 के लिए कुल अंतरिम लाभांश भुगतान 1,406.30 करोड़ रुपये है।
एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में 3,264.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,977.62 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3,537.71 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण