एनएचपीसी, जीजीजीआई ने स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की

एनएचपीसी, जीजीजीआई ने स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने हरित हाइड्रोजन और सतत वित्तपोषण क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट (जीजीजीआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को फरीदाबाद में दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच जीजीजीआई के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

मंत्रालय ने कहा कि सहयोग का उद्देश्य कृषि-सौर, हरित हाइड्रोजन और सतत वित्तपोषण रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभिनव स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है।

इसमें कहा गया है, ‘‘एनएचपीसी और जीजीजीआई अत्याधुनिक तकनीकों की खोज करने, कृषि प्रथाओं के साथ नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को एकीकृत करने और हरित परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। यह पहल, पेरिस समझौते के तहत भारत के व्यापक जलवायु लक्ष्यों और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप भी है।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय