एनएचपीसी ने राजस्थान में 50,000 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जतायी

एनएचपीसी ने राजस्थान में 50,000 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जतायी

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी, एनएचपीसी ने राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बीएसई को दी एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘एनएचपीसी लिमिटेड ने राजस्थान में पंप स्टोरेज परियोजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा (सौर,फ्लोटिंग सौर,पवन) परियोजनाओं और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास के लिए 30 सितंबर, 2024 को राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।’’

कंपनी ने शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में कहा कि राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना के चालू होने की संशोधित निर्धारित तिथि 31 मार्च, 2025 है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण