एनएचपीसी ने पार्बती परियोजना की तीन इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की घोषणा की

एनएचपीसी ने पार्बती परियोजना की तीन इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की घोषणा की

एनएचपीसी ने पार्बती परियोजना की तीन इकाइयों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की घोषणा की
Modified Date: March 31, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: March 31, 2025 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में पार्बती-दो जलविद्युत परियोजना की तीन इकाइयों के एक अप्रैल से वाणिज्यिक रूप से चालू होने की घोषणा की। इन इकाइयों की कुल क्षमता 600 मेगावाट है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पार्बती-दो जलविद्युत परियोजना में 200-200 मेगावाट की चार इकाइयां हैं। अंतिम इकाई-4 (200 मेगावाट की) के परीक्षण और संचालन की वाणिज्यिक तिथि की सूचना नियत समय में दी जाएगी।

एनएचपीसी ने कहा कि परीक्षण सफल रहा है। एक अप्रैल, 2025 को रात 12 बजे से हिमाचल प्रदेश में पार्बती-दो जलविद्युत परियोजना (200-200 मेगावाट की चार इकाइयां) की इकाई-1, इकाई-2 और इकाई-3 (कुल 600 मेगावाट) वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ जाएगी।

 ⁠

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में