एनएफआरए ने एलएलपी फर्मों के लिए विभिन्न लेखा परीक्षा मानकों को मंजूरी दी

एनएफआरए ने एलएलपी फर्मों के लिए विभिन्न लेखा परीक्षा मानकों को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने सोमवार को कहा कि उसने सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) फर्मों के लिए विभिन्न लेखा-परीक्षा मानकों की सिफारिश करने का फैसला किया है।

एक बयान के मुताबिक, कंपनियों के लेखा परीक्षा के लिए नियामक के हालिया मानक जरूरी बदलावों के आधार पर एलएलपी फर्मों की लेखा परीक्षा पर लागू होंगे।

एनएफआरए ने इस महीने की शुरुआत में 40 लेखा परीक्षा मानकों (एसए) और गुणवत्ता प्रबंधन पर संबंधित मानकों (एसक्यूएम) को अंतिम रूप दिया था।

नियामक ने 11-12 नवंबर को अपनी बैठक के दौरान 40 एसए और गुणवत्ता प्रबंधन पर संबंधित मानकों को मंजूरी दी थी। हालांकि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों ने कुछ मानकों पर एतराज जताया था।

सोमवार को हुई बैठक में एनएफआरए के आठ सदस्य शामिल हुए। इनमें से सात सदस्यों ने प्रस्तावों का समर्थन किया, जिनमें सीएजी, आरबीआई के प्रतिनिधि और दो स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल थे।

बयान में कहा गया कि एनएफआरए के चेयरपर्सन और दो पूर्णकालिक सदस्यों ने भी प्रस्तावों का समर्थन किया।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम