अगले तीन से पांच बेहद अच्छी वृद्धि की उम्मीद: स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी

अगले तीन से पांच बेहद अच्छी वृद्धि की उम्मीद: स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 02:11 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन खाद्य एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीहर्ष मजेटी ने बुधवार को कहा कि उसे अगले तीन से पांच वर्षों में अधिक वृद्धि की उम्मीद है।

स्विगी का शेयर बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

शेयर के सूचीबद्ध होने के बाद मजेटी ने कहा, ‘‘ हम अगले तीन से पांच वर्षों में बेहद अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम इंस्टामार्ट व्यवसाय के लिए अपनी भौगोलिक पहुंच, स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं।’’

बीएसई पर स्विगी का शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 15.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449 रुपये पर पहुंच गया।

स्विगी लिमिटेड के 11,327 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार तक 3.59 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका