नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली वाणिज्यिक खदान नीलामी के नए दौर में विभिन्न राज्यों में 27 कोयला ब्लॉक की पेशकश की है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी पांच दिसंबर को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 11वें दौर का शुभारंभ करेंगे।
आगामी नीलामी में विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में फैले 27 कोयला ब्लॉक की पेशकश की गई है। इससे क्षेत्रीय आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।
कोयला मंत्रालय ने कहा, ”इस दौर में 20 कोयला खदानों को बोली के लिए पेश किया जाएगा, जिसमें 10 पूरी तरह से खोजे गए और 10 आंशिक रूप से खोजे गए ब्लॉक शामिल हैं।”
इसके अलावा, 10वें दौर की सात कोयला खदानें भी इसमें शामिल होंगी।
ये सभी गैर-कोकिंग कोयला ब्लॉक हैं, जिनसे अधिकतम क्षमता पर लगभग 1,446 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व मिलने और लगभग 19,063 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण