New rates of repo rate of banks: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि के बाद, बैंकों द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की जा रही है। एचडीएफसी बैंक ने रेपो रेट बढ़ाने के तुरंत बाद ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया था। अब सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कर्ज पर ब्याज में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। यह कदम पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद उठाया गया है।
पीएनबी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया कि रेपो रेट आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी से 9.0 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें नौ फरवरी से लागू हो गई हैं। महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने बुधवार को रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। BoB ने फंड की मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड इंटरेस्ट रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि नई दरें 12 फरवरी से लागू होंगी।
read more: बॉलीवुड से अचानक गायब हुई ये पॉपुलर एक्ट्रेस, फिल्म ‘पाप’ से बनाया था लाखों को दीवाना
New rates of repo rate of banks: हाल ही में हुई बढ़ोतरी के साथ ओवरनाइट लोन के लिए MCLR 7.85 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है। एक महीने के लिए MCLR को 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया गया है। BoB ने तीन महीने की अवधि के कर्ज पर MCLR को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है। वहीं, एक साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज अब 8.50 फीसदी की जगह 8.55 फीसदी कर दिया गया है।