New rates of petrol and diesel 2021 : नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। बता दें कि सरकार के ऐलान के बाद बाद से ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था।
पढ़ें- गोरिल्ला बन गई राखी सावंत.. वीडियो में देखें आखिर कर क्या रहीं हैं?
ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी। साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है। जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए सस्ता हुआ है।
पढ़ें- नौकरी की नहीं होगी चिंता, 1 लाख में शुरू करें ये कारोबार, सरकार करेगी 2.16 लाख की मदद
नए रेट के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103।97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86।67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि रविवार और सोमवार को भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
पढ़ें- देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनीं फाल्गुनी नायर, एक दिन में 26,869 करोड़ बढ़ी दौलत
पेट्रोल डीजल का भाव
>> दिल्ली पेट्रोल 103।97 रुपये और डीजल 86।67 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109।98 रुपये और डीजल 94।14 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101।40 रुपये और डीजल 91।43 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104।67 रुपये और डीजल 89।79 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 95।51 रुपये और डीजल 87।01 रुपये प्रति लीटर
>> श्रीगंगानगर पेट्रोल 114।01 रुपये और डीजल 98।39 रुपये प्रति लीटर
>> पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82।96 रुपये और डीजल 77।13 रुपये प्रति लीटर
पढ़ें- 413 आदिवासियों को किया गया रिहा, 60 प्रकरणों में थे जेलों में बंद.. सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
Follow us on your favorite platform: