नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नयी परियोजनाएं शुरू करने पर जोर दिया।
उन्होंने साथ ही मौजूदा खनन कार्यों को बढ़ाने की बात भी कही।
रेड्डी ने कहा कि देश की जीवाश्म ईंधन जरूरत को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सभी अनुषंगी कंपनियों को अपने वार्षिक लक्ष्य हासिल करने चाहिए।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि उन्होंने इन प्रयासों को आगे बढ़ाने में भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण और वन मंजूरी में सहायता सहित सरकार के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया।
घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
रेड्डी ने कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए नागपुर में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के मुख्यालय का दौरा किया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय