छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के लिए नये दिशा निर्देश, फूड..चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के उत्पादों को छोड़कर अन्य इकाईयां बंद

छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के लिए नये दिशा निर्देश, फूड..चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के उत्पादों को छोड़कर अन्य इकाईयां बंद

  •  
  • Publish Date - March 23, 2020 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के लिए नये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फूड प्रोसेसिंग, चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के उत्पादों को छोड़कर अन्य इकाईयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ब्लास्ट फर्नेंस की चालू इकाइयों को नहीं किया जाएगा बंद, छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के लिए नए निर्देश जारी

इसके साथ ही ब्लास्ट फर्नेस से लोह निर्माण की चालू इकाईयां चालू रहेंगी। आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की उत्पादन इकाईयां ही चालू रहेंगी। कोविड—19 की रोकथाम को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: आरबीआई ने अपने कर्मचारियों के लिए बनाया ‘वार रूम’, 24…

बता दें कि राज्य शासन ने शहरी क्षेत्रों को पहले से ही लॉक डाउन किया हुआ है, सभी जगहों पर धारा 144 लागू की गई है, वहीं जनता से भी अनावश्यक घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का पूर्णत: पालन करने की सलाह दी गई है जिससे कि आने वाले खतरे को टाला जा सके।

ये भी पढ़ें: कोरोना के डर से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2,000 अंक के न…