नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) प्राकृतिक गैस की वैश्विक कीमतों में तेजी से उपभोक्ताओं को राहत देने वाली गैस मूल्य निर्धारण की नयी व्यवस्था से कीमतों में कमी होगी और परिवहन क्षेत्र को बेहद जरूरी राहत मिलेगी। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने शुक्रवार को यह बात कही।
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस कदम से भारत में सीएनजी वाहनों में दिलचस्पी फिर से बढ़ेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में एक स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा मिलेगा।
अग्रवाल ने कहा, ”प्राकृतिक गैस के अधिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने से पारंपरिक ईंधन के आयात में कमी आएगी, देश भर में सीएनजी बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा और वाहनों के लिए सीएनजी की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।”
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है, जिससे इनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक घटेंगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण