नए डिप्टी गवर्नर जानकीरमण को मिला छह विभागों का दायित्व

नए डिप्टी गवर्नर जानकीरमण को मिला छह विभागों का दायित्व

नए डिप्टी गवर्नर जानकीरमण को मिला छह विभागों का दायित्व
Modified Date: June 26, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: June 26, 2023 8:17 pm IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) रिजर्व बैंक के नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमण निगरानी एवं वित्तीय समावेश समेत छह विभागों का प्रभार संभालेंगे।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि जानकीरमण को निरीक्षण विभाग, परिसर विभाग, राजभाषा विभाग और उपभोक्ता शिक्षण एवं संरक्षण विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है।

जानकीरमण ने सोमवार को ही कार्यभार संभाला। उनकी नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक, इसमें से जो भी पहले हो, के लिये की गयी है।

 ⁠

एम के जैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद जानकीरमण रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर बनाए गए हैं।

वहीं, डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा मौद्रिक नीति एवं वित्तीय स्थायित्व समेत 11 विभागों की देखरेख करेंगे। अन्य डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव के पास पांच विभाग हैं जबकि टी रवि शंकर को 11 विभाग सौंपे गए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में