Netflix Password Sharing: पिछले काफी समय से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग को लेकर बात चल रही है। भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया गया है। नई पॉलिसी के तहत कोई भी यूजर अपना आईडी पासवर्ड अपने दोस्त या परिवार से शेयर नहीं कर पाएगा। दरअसल, नेटफ्लिक्स प्लान्स थोड़े महंगे हैं, जिस वजह से यूजर्स एक-दूसरे से पासवर्ड शेयर करते थे, जिस वजह से नेटफ्लिक्स का यूजर बेस गिरता जा रहा था और कंपनी घाटे में चल रही थी।
घाटे को मुनाफे में बदलने और गिरते यूजर बेस को बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक ऐसा दांव खेला है जो कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। इस एक दांव से कंपनी को दो बड़े फायदे हो रहे हैं। गिरते यूजर बेस को उठाने और घाटे को मुनाफे में बदलने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक सॉलिड प्लानिंग की है। अब आप लोग भी सोच रहे होंगे कि आखिर नेटफ्लिक्स के एक तीर से दो निशाने कैसे लगे? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स द्वारा पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगने से कंपनी का पहला फायदा तो यह हो रहा है कि कंपनी का यूजर बेस जो पासवर्ड शेयरिंग की वजह से गिर रहा था वो बढ़ने लगा है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर बेस बढ़ने की वजह से कंपनी को जो घाटा झेलना पड़ रहा था वो भी मुनाफे में बदलने लगा है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने बताया कि 2023 की दूसरी तिमाही में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 6 मिलियन तक बढ़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2023 की दूसरी तिमाही के अंत तक नेटफ्लिक्स के पास कुल 238 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, साथ ही कंपनी ने $1.5 बिलियन (लगभग 12,309 करोड़ रुपये) का मुनाफा भी कमा लिया है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने से पहले अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, स्पेन और पुर्तगाल समेत 100 से ज्यादा देशों में रोक लगा दी है. इसका साफ मतलब यह है कि कंपनी का मानना है कि एक घर में केवल एक ही नेटफ्लिक्स अकाउंट होना चाहिए।