सात प्रमुख शहरों में सितंबर तिमाही में कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग 14 प्रतिशत बढ़ी: जेएलएल |

सात प्रमुख शहरों में सितंबर तिमाही में कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग 14 प्रतिशत बढ़ी: जेएलएल

सात प्रमुख शहरों में सितंबर तिमाही में कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग 14 प्रतिशत बढ़ी: जेएलएल

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 03:54 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) देश के सात प्रमुख शहरों में बेहतर मांग के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी जेएलएल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही में कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग 1.21 करोड़ वर्ग फुट रही, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 1.07 करोड़ वर्ग फुट थी।

शुद्ध मांग की गणना नए अधिग्रहीत स्थल को, खाली किए गए स्थल से घटाकर की जाती है।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर के दौरान बेंगलुरु में कार्यालय स्थल की शुद्ध मांग बढ़कर 41.4 लाख वर्ग फुट हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 23.8 लाख वर्ग फुट थी।

इस साल के पहले नौ महीनों में शुद्ध मांग सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 3.10 करोड़ वर्ग फुट रही है।

जेएलएल इंडिया ने कहा, “पिछले दशक में भारत के लिए जनवरी-सितंबर, 2024 में कुल शुद्ध मांग, 2019 की समान अवधि की संख्या के बाद दूसरे स्थान पर है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers