नवंबर में शुद्ध जीएसटी संग्रह 62 प्रतिशत बढ़ा: पंजाब के वित्त मंत्री

नवंबर में शुद्ध जीएसटी संग्रह 62 प्रतिशत बढ़ा: पंजाब के वित्त मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 07:55 PM IST

चंडीगढ़, एक दिसंबर (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को कहा कि राज्य में नवंबर में शुद्ध माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 62.93 प्रतिशत बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कुल शुद्ध जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 10.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

चीमा ने एक बयान में कहा कि इस साल नवंबर के लिए शुद्ध जीएसटी संग्रह 2,477.37 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर, 2023 में 1,520.55 करोड़ रुपये से 956.82 करोड़ रुपये अधिक है।

उन्होंने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कुल शुद्ध जीएसटी संग्रह 15,392.79 करोड़ रुपये है, जबकि 2023-24 की इसी अवधि के दौरान यह 13,955.38 करोड़ रुपये था। यह 1,437.41 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाता है।

चीमा ने आगे कहा कि नवंबर में मूल्य वर्धित कर, जीएसटी, उत्पाद शुल्क और अन्य करों से कुल शुद्ध संग्रह 4,004.96 करोड़ रुपये था।

राज्य के वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि नवंबर में 6.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आबकारी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इस वर्ष नवंबर में कुल उत्पाद शुल्क संग्रह 795.37 करोड़ रुपये है, जबकि नवंबर 2023 में यह 747.37 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग

अनुराग