नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) नेमेत्शेक ग्रुप ने भारत में कारोबार का विस्तार करने के लिए इमेजग्राफिक्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की है।
नेमेत्शेक ग्रुप आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग और निर्माण (एईसी) खंड के लिए वैश्विक स्तर की सॉफ्टवेयर समाधान प्रदाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह गठजोड़ भारत के तेजी से बढ़ते एईसी उद्योग में नेमेत्शेक की उपस्थिति को बढ़ाएगा।
इस साझेदारी के तहत इमेजग्राफिक्स की भारत के बारे में गहरी विशेषज्ञता के साथ नेमेत्शेक के सॉफ्टवेयर समाधानों का लाभ मिलेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय