भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही, दोनों देशों के लिए होगा फायदेमंद: गोयल

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही, दोनों देशों के लिए होगा फायदेमंद: गोयल

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही, दोनों देशों के लिए होगा फायदेमंद: गोयल
Modified Date: March 27, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: March 27, 2025 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर जारी बातचीत ‘अच्छी तरह’ आगे बढ़ रही है और यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा तथा देश के हितों की रक्षा करेगा।

गोयल ने यह भी कहा कि वह कृषि, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों के साथ निरंतर बातचीत कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि सभी लोग अमेरिका के साथ संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर ‘बहुत’ उत्साहित हैं।

 ⁠

उन्होंने यहां ‘टाइम्स नाऊ’ शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘चर्चा जारी है। यह अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और यह अमेरिका और भारत दोनों के लिए फायदेमंद होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय उद्योग को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और क्या दो अप्रैल को कोई उथल-पुथल वाली स्थिति होगी, वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत की विकास गाथा बरकरार रहेगी और देश वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती देना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अपने आदर्श वाक्य ‘भारत प्रथम’ के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता रहेगा। हम इस बात को लेकर बहुत प्रतिबद्ध और आश्वस्त हैं कि भारत एक वैश्विक महाशक्ति बनाएंगे…।’’

गोयल ने कहा, ‘‘विमानों की उड़ान में उथल-पुथल की स्थिति हो सकती है, लेकिन पायलट और कमांडर स्थिति पर पूरा नियंत्रण रखते हैं। और उड़ान न केवल सुरक्षित रूप से उतरेगी, बल्कि सफल उड़ानों की सफल वृद्धि की कई और यात्राएं करेगी और हम विकसित भारत 2047 के अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल से भारत सहित अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। इस लिहाज से गोयल का बयान महत्वपूर्ण है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में