भारत के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारीः ऑस्ट्रेलियाई उप उच्चायुक्त

भारत के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारीः ऑस्ट्रेलियाई उप उच्चायुक्त

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 07:50 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 07:50 PM IST

(तस्वीर के साथ)

कोलकाता, 25 जून (भाषा) भारत में ऑस्ट्रेलिया के उप-उच्चायुक्त निकोलस मैकेफ्री ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ व्यापक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के लिए बातचीत का सिलसिला जारी है।

मैकेफ्री ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के साथ इस समय आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ईसीटीए) लागू है लेकिन ऑस्ट्रेलिया इसका दायरा एवं प्रभाव बढ़ाने के लिए इसे उन्नत रूप देना चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने पर ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।’’

उन्होंने दोनों देशों के आर्थिक संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि पिछले दशक में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 26 अरब डॉलर हो गया है।

मैकेफ्री ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक संबंध एक दूसरे की पूरक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों की बढ़ती संख्या मजबूत संबंधों का सबूत है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय