नीलकंठ रियल्टर्स ने आईपीओ के जरिए कोष जुटाने को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए

नीलकंठ रियल्टर्स ने आईपीओ के जरिए कोष जुटाने को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 04:20 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर नीलकंठ रियल्टर्स ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया है।

दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पूरी तरह से 1.35 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग नीलकंठ रियल्टर्स अपनी चालू परियोजनाओं और ठाणे में नीलकंठ प्लाजा परियोजना सहित आगामी परियोजनाओं के विकास के लिए करेगी। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी किया जाएगा।

सार्वजनिक निर्गम में, पेशकश का 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय