नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने बुधवार को मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया।
वह सुलभ इंटरनेशनल नामक सामाजिक सेवा संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री ने सुलभ इंटरनेशनल से प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में काम करने और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि फसलों के भंडारण के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी काम करने को कहा।
सुलभ के बयान के अनुसार, ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया है और सब्जियों और फलों सहित सभी प्रकार की कृषि उपज के भंडारण को बढ़ावा देने के लिए बड़ी राशि आवंटित की गई है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं हैं।
ठाकुर ने उच्च पैदावार और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी की स्थिति में सुधार के लिए गहन शोध की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
14 hours agoराज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
15 hours ago