जनवरी में ईएसआई योजना के तहत करीब 18 लाख नए पंजीकरण हुए

जनवरी में ईएसआई योजना के तहत करीब 18 लाख नए पंजीकरण हुए

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) ईएसआई योजना के तहत जनवरी में कुल 18.19 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए, जो सालाना 2.34 प्रतिशत की वृद्धि है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, नए पंजीकरण में 25 वर्ष की आयु तक के 47.66 प्रतिशत या 8.67 लाख कर्मचारी हैं।

ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी, 2025 में 18,19,219 नए कर्मचारी जोड़े गए। पिछले साल जनवरी में इस योजना के तहत 17,77,480 पंजीकरण किए गए थे।

बयान में कहा गया कि जनवरी, 2025 में 3.65 लाख महिला कर्मचारियों ने ईएसआई योजना में नामांकन कराया है। इसके अलावा, जनवरी में ईएसआई योजना के तहत कुल 85 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बयान के अनुसार, जनवरी में 27,805 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय