एनडीटीवी का घाटा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 55.48 करोड़ रुपये पर

एनडीटीवी का घाटा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 55.48 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 07:13 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी लिमिटेड का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अधिक खर्च के कारण बढ़कर 55.48 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 10.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एनडीटीवी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 132.74 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 97.95 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 187.72 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 110.23 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान, उत्पादन व्यय और सेवाओं की लागत बढ़कर 54.87 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 36.78 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कर्मचारी लाभ खर्च भी बढ़कर 42.87 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 33.88 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही के प्रदर्शन पर एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और प्रधान संपादक संजय पुगलिया ने कहा, “तीसरी तिमाही एनडीटीवी के लिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि हमने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट और एनडीटीवी वर्ल्ड के शुभारंभ जैसी पहलों के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार जारी रखा।”

उन्होंने कहा, “यद्यपि, रणनीतिक निवेशों के कारण अल्पकालिक लाभ प्रभावित हुआ है, फिर भी हमें विश्वास है कि ये प्रयास भविष्य में पर्याप्त वृद्धि को बढ़ावा देंगे।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय