एनसीएलटी में स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं, नोटिस जारी |

एनसीएलटी में स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं, नोटिस जारी

एनसीएलटी में स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं, नोटिस जारी

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 07:54 PM IST, Published Date : November 18, 2024/7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) साबरमती एविएशन और जेटएयर 17 ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं दायर कीं।

एनसीएलटी ने परिचालन ऋणदाता साबरमती एविएशन की याचिका पर एयरलाइन को नोटिस जारी किया।

दूसरे शिकायतकर्ता जेटएयर 17 से 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने दावों के समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा गया है।

कार्यवाही के दौरान स्पाइसजेट का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णेंदु दत्ता ने कहा कि साबरमती एविएशन की याचिका पर जवाब दाखिल किया जाएगा।

उन्होंने हालांकि जेटएयर 17 की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक परिचालन ऋणदाता के रूप में उनके दावे विवादित हैं। जेटएयर 17 आयरलैंड की कंपनी है, जो हवाई यात्री परिवहन से जुड़े उपकरण पट्टे पर देती है।

स्पाइसजेट ने दावा किया कि उसने जेटएयर 17 के साथ कोई पट्टा समझौता नहीं किया, जिसके बाद न्यायाधिकरण ने कंपनी से अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने को कहा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)