नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड की करीब 9,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस कदम से हजारों मकान खरीदारों को राहत मिलेगी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने 12 दिसंबर, 2024 के अपने आदेश में ‘‘ सुपरटेक लिमिटेड की 16 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है।’’
एनबीसीसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में 49,748 मकानों वाली 16 परियोजनाएं पूरी करेगी।
एनबीसीसी ने कहा, ‘‘ परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत करीब 9,445 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन प्रतिशत आकस्मिक राशि शामिल है। परामर्श शुल्क आठ प्रतिशत तय किया गया है, जिसमें एक प्रतिशत विपणन शुल्क शामिल है।’’
सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एनबीसीसी पहले ही आम्रपाली समूह की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा कर रही है।
भाषा निहारिका अजय
अजय