नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को उत्तराखंड निवेश व अवसंरचना बोर्ड (यूआईआईडीबी) से 439 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी की ओर से मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, 439 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र पुनरोद्धार, सती कुंड और आसपास के विकास, हर की पौड़ी व सुभाष घर पुनरोद्धार और रेलवे स्टेशन (मौजूदा बस स्टैंड, हरिद्वार) के सामने ऊपरी सड़क पर पार्किंग तथा वाणिज्यिक क्षेत्र का पुनर्विकास करना है।
इसमें कहा गया, एनबीसीसी को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स से 219.45 करोड़ रुपये का एक और ठेका भी मिला है। इसके तहत कंपनी को नई दिल्ली के महरौली में सी-डॉट परिसर, डाटा सेंटर, आवास एवं छात्रावास, तकनीकी ब्लॉक तथा आवासीय भवनों आदि सहित विभिन्न इमारतों की योजना, पर्यवेक्षण, निर्माण एवं विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करनी हैं।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा निहारिका अजय
अजय