एनबीसीसी गोवा में 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करेगी

एनबीसीसी गोवा में 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करेगी

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एनबीसीसी ने सोमवार को कहा कि वह गोवा में 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का विकास और पुनर्विकास करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इन परियोजनाओं को चरणों में शुरू किया जाना है। पहले चरण में, एनबीसीसी 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत के साथ गोवा में छह परियोजनाएं शुरू करेगी।’’

कंपनी इन परियोजनाओं को गोवा सरकार के किसी भी प्रकार के बजटीय समर्थन के बिना विकसित करेगी।

हालांकि, राज्य सरकार प्रारंभिक व्यय को पूरा करने के लिए, जरूरी होने पर जमीन को गिरवी रखकर वित्तीय संस्थानों/बैंकों से कर्ज जुटाने के लिए एनबीसीसी को अधिकृत करेगी। इस कर्ज को परियोजना को बाजार पर चढ़ाकर प्राप्त राजस्व से चुकाया जाएगा।

इससे पहले, एनबीसीसी ने गोवा में विभिन्न विकास/पुनर्विकास कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। एमओयू के तहत चरणबद्ध तरीके से ये कार्य किये जाएंगे।

सैद्धांतिक मंजूरी के अनुसार, एनबीसीसी गोवा में छह परियोजनाओं का विकास करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय