एनबीसीसी का मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये की एकीकृत ऑर्डर बुक का लक्ष्य

एनबीसीसी का मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये की एकीकृत ऑर्डर बुक का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 03:46 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपये के एकीकृत ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है और पूरे भारत में कारोबार का विस्तार करना चाहती है।

एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पी महादेवस्वामी ने निवेशकों से कहा, ‘‘एनबीसीसी के पास करीब 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’

निवेशकों के साथ चर्चा की लिखित प्रति के अनुसार, उन्होंने कहा कि एकीकृत स्तर पर कुल ऑर्डर बुक 84,400 करोड़ रुपये है, जिसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70,400 करोड़ रुपये है।

बाकी ऑर्डर बुक इसकी अनुषंगी कंपनियों की है।

महादेवस्वामी ने कहा कि कुल ऑर्डर बुक में पीएमसी/ईपीसी का योगदान करीब 55 प्रतिशत और पुनर्विकास खंड का 45 प्रतिशत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय