एनबीसीसी को मोतीलाल नेहरू कॉलेज से 231 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

एनबीसीसी को मोतीलाल नेहरू कॉलेज से 231 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी को दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से 213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एनबीसीसी और दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने कॉलेज में विभिन्न बुनियादी ढांचे के कार्यों के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। परियोजना की कुल लागत 213 करोड़ रुपये है।

एनबीसीसी ने कहा, ‘‘इस सहयोग का उद्देश्य मोतीलाल नेहरू कॉलेज के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है, जिसमें एक नए ऑडिटोरियम का विकास, शैक्षणिक भवनों का विस्तार और आधुनिक छात्रावास सुविधाओं का निर्माण का काम शामिल है। विकास के ये काम कई चरणों में किये जायेंगे, जिसका पहला चरण जल्द ही शुरू होने वाला है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण