एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की आवास और शहरी विकास परियोजनाओं को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनबीसीसी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (महाप्रीट) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सहयोग का उद्देश्य अवधारणा से लेकर उसे शुरू करने तक परामर्श, शुल्क-आधारित, ईपीसी और पुनर्विकास परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को संयुक्त रूप से शुरू करना है।

एनबीसीसी ने कहा कि इस अनूठे पुनर्विकास मॉडल के माध्यम से दिल्ली के परिदृश्य को बदलने में बड़ी सफलता मिलने के बाद वह महाराष्ट्र में पहली बार पुनर्विकास का काम करेगी।

इस साझेदारी के तहत, एनबीसीसी और महाप्रीट महाराष्ट्र में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहयोग करेंगे, जिसमें ठाणे नगर निगम में क्लस्टर विकास परियोजनाएं, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा पहल, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में झुग्गी पुनर्वास परियोजनाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत विभिन्न आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं।

एनबीसीसी ने कहा, ‘‘25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली इन परियोजनाओं को अगले तीन से पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा।’’

एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पी महादेवस्वामी और महाप्रीट के प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली, आईएएस (आर) की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय