नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया से अलग रह रहीं पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने कंपनी के बोर्ड में निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
रेमंड लिमिटेड ने कंपनी के बोर्ड के निदेशक पद से नवाज मोदी सिंघानिया के इस्तीफे की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इस्तीफा 19 मार्च से प्रभावी हो गया है।
इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए गौतम सिंघानिया ने कहा, ‘‘हम नवाज मोदी सिंघानिया को बोर्ड सदस्य के रूप में वर्षों से दी गई उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। एक कंपनी के रूप में हम उद्योग के उभरते परिदृश्य में आगे बढ़ते हुए संचालन के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
कंपनी द्वारा बीएसई पर साझा किए गए अपने त्यागपत्र में नवाज मोदी सिंघानिया ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग और पूरे कार्यकाल में मेरा समर्थन करने के लिए निदेशक मंडल की आभारी हूं।’’
वर्ष 2023 में गौतम सिंघानिया ने 32 साल के रिश्ते के बाद अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी। उनके दो बच्चे हैं।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम