नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनने के लिए किसी की राष्ट्रीयता बाधक नहीं है, और यहां तक कि एक भारतीय भी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बन सकता है। कंपनी के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 से पहले यहां संवाददाताओं से बातचीत में सुजुकी ने कहा कि भारतीय वाहन बाजार दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने के लिए जबर्दस्त रूप से विकसित हुआ है और कोई भी इस बाजार की वास्तविक क्षमता की कल्पना नहीं कर सकता था, जब उनके दिवंगत पिता ओसामु सुजुकी 40 साल पहले यहां आए थे।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के वैश्विक परिचालन में भारतीय अनुषंगी कंपनी के महत्व को देखते हुए, क्या भविष्य में कोई भारतीय मारुति सुजुकी इंडिया का प्रबंध निदेशक और सीईओ बन सकता है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता कोई कारक नहीं है।
सुजुकी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह संभव है कि कोई भारतीय, मारुति सुजुकी का प्रबंध निदेशक बन जाए… दूसरी ओर, यहां तक कि कोई भारतीय सुजुकी जापान का अध्यक्ष भी बन सकता है।’’
वर्ष 2003 में अपनी सूचीबद्धता के बाद से, मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय और जापानी अधिकारियों को बारी-बारी से चेयरमैन, एमडी और सीईओ के पदों पर काबिज होते देखा है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय